उत्तराखंड रुड़कीOpen prostitution near the gate of IIT Roorkee 4 arrested

उत्तराखंड के इस बड़े कॉलेज के गेट पर फिर सक्रिय हुआ सेक्स रैकेट, 4 महिलायें गिरफ्तार.. कई फरार

उत्तराखंड के मशहूर IIT रुड़की कॉलेज के गेट के पास में ही इससे पहले भी पुलिस ने कुछ महिलाओं को खुलेआम जिस्मफरोशी करते पकड़ा था, कुछ समय के बाद यहां ये फिर शुरू हो गया है..

prostitution near IIT Roorkee: Open prostitution near the gate of IIT Roorkee 4 arrested
Image: Open prostitution near the gate of IIT Roorkee 4 arrested (Source: Social Media)

रुड़की: पुलिस ने पिछले दिनों लंबे समय से आईआईटी रुड़की के बाहर जिस्मफरोशी कर रही कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया। ये महिलायें यहां से सौदा तय कर रही थी। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित आईआईटी रूड़की कॉलेज के ठीक गते के पास पुरुषों के लिए जिस्म के दाम किये जाते थे।

Open prostitution near the gate of IIT Roorkee, 4 arrested

इसे लेकर जब मीडिया ने स्टिंग ऑपरेशन चलाया तो कई महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में आईं। इसके बाद कुछ दिनों के लिए ये महिलाएं नदारद हो गईं। बीते कुछ दिनों तक गायब रहने के बाद एक बार फिर ये महिलाएं सक्रिय हो गईं, काफी दिनों तक IIT रुड़की के सामने ही फिर से गंदे काम होते रहे। कॉलेज के पास कुछ महिलायें खुलेआम जिस्म के रेट तय करती दिखीं। शनिवार को आखिरकार इसकी सूचना पुलिस तक पंहुची, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही महिलाओं में भगदड़ मच गयी और वो भाग निकलीं। पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया। जबकि कई महिलाएं पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रही।