हल्द्वानी: जालसाज ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर मंडी क्षेत्र के एक व्यक्ति से 14.87 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना पंतनगर में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Army Man Duped of 14 87 Lakhs by Fake PNB Officer
पुलिस में दी गई तहरीर में पीड़ित फौजी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताते हुए व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और उनसे नाम, पता बैंक खाता संख्या, डेबिट कार्ड नंबर और सीवीवी समेत अन्य जानकारी भरने को कहा। प्रहलाद सिंह ने फॉर्म भरकर भेज दिया और इसके बाद उसे कार्ड के बारे में निर्देश और एक लिंक भेजा। कॉलर ने दावा किया कि क्रेडिट कार्ड 72 घंटे में पहुंच जाएगा और पहले दिन आठ लाख रुपये तथा दूसरी बार दो लाख रुपये खर्च करने का झांसा दिया।
पांच लाख का झांसा देकर की 15 लाख की ठगी
जालसाज ने प्रहलाद सिंह को विश्वास में लेने के लिए पांच लाख रुपये क्रेडिट कार्ड में भेजने का संदेश भी भेजा। इसके बाद उनके बैंक खाते से दो बार में 10 लाख रुपये की निकासी की गई और एफडी से 4.86 लाख रुपये का ओवरड्राफ्ट भी किया गया। इसके अलावा उनके पत्नी के साथ जॉइंट खाते से भी एक हजार रुपये निकाल लिए गए। जालसाजी की रिपोर्ट साइबर थाना पंतनगर में दर्ज की गई, जिसे हल्द्वानी कोतवाली को ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।