उत्तराखंड देहरादून50 Percent Subsidy on 100 Units of Electricity Bill

Uttarakhand News: CM धामी की जन्मदिन पर जनता को सौगात, 100 यूनिट बिजली पर 50% सब्सिडी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन्मदिन के अवसर पर बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है, 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर मिलेगी 50% की सब्सिडी।

Subsidy on Electricity: 50 Percent Subsidy on 100 Units of Electricity Bill
Image: 50 Percent Subsidy on 100 Units of Electricity Bill (Source: Social Media)

देहरादून: 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों को बिल में 50% छूट सब्सिडी के रूप में राज्य सरकार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर मुख्य सेवक सदन में एक महत्वपूर्ण घोषणा की।

Dhami Govt Offers 50% Subsidy on 100 Units of Electricity Uses

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के रहवासियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि अच्छादित क्षेत्र के उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में 200 यूनिट तक बिजली पर छूट मिलेगी, जबकि राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले 11 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को भी छूट दी जाएगी। ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इस ऐलान के बाद जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

पिटकुल की 5 नई परियोजनाओं

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषित 5 प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी, इनमें शामिल हैं:
1. 220 के.वी. जी.आई.एस सब स्टेशन सेलाकुई और इसके अंतर्गत आने वाली लाइन का निर्माण।
2. 132 के.वी. जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर और इसके संबंधित लाइन का निर्माण।
3. 132 के.वी. जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट और इसकी संबंधित लाइन का निर्माण।
4. 132 के.वी. जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा और इसके अंतर्गत आने वाली लाइन का निर्माण।
5. 132 के.वी. जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और इसके संबंधित लाइन का निर्माण।