उत्तराखंड देहरादून11 fours and 4 sixes Saurabh Rawat 97 runs in UPL T20 2024

UPL 2024: पहले मैच में सौरभ रावत के धुंआधार 97 रन, 11 चौके और 4 छक्के.. देहरादून में क्रिकेट का रोमांच शुरू

देहरादून में UPL T20 का रोमांच शुरू हो गया है, पहले मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ रावत ने हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के लिए 97* रनों की मैच विजयी पारी खेली..

UPL 2024: 11 fours and 4 sixes Saurabh Rawat 97 runs in UPL T20 2024
Image: 11 fours and 4 sixes Saurabh Rawat 97 runs in UPL T20 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: UPL T20 2024 के पहले मैच में हरिद्वार की टीम ने देहरादून की टीम के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। बल्लेबाज सौरभ रावत ने 49 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर जीत की अगुआई की और UPL 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

11 fours and 4 sixes Saurabh Rawat 97 runs in UPL T20 2024

दिल्ली में जन्मे क्रिकेटर सौरभ रावत वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2024 में धमाल मचा रहे हैं। UPL T20 लीग के उद्घाटन मैच में, सौरभ आनंद सिंह रावत अपनी नाबाद 97 रनों की पारी के साथ पहले मैच के स्टार बनकर उभरे।

11 चौके और चार छक्के लगाकर सौरभ ने बदला मैच

26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी टीम, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चार विकेट से आरामदायक जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। रविकुमार समर्थ की अगुआई वाली देहरादून की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Dehradun Warriors ने आदित्य तारे की 41 गेंदों पर 73* रनों की पारी की बदौलत 176 रन बनाए। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरभ रावत ने 49 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम की अगुआई की।
रन चेज के दौरान Haridwar Spring Elmas सातवें ओवर में 40/5 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन 26 वर्षीय खिलाड़ी सौरभ रावत ने क्रीज पर आते ही शानदार शॉट्स की बरसात कर दी, रावत ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया। क्रीज पर 49 गेंदों तक रहने के दौरान रावत ने 11 चौके और चार छक्के लगाए और सौरव चौहान और फिर गिरीश रतूड़ी के साथ 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।