उत्तराखंड पिथौरागढ़Tomb built secretly inside the house in Pithoragarh Video goes Viral

उत्तराखंड: पहाड़ में घर के अंदर चोरी छिपे बन गई ऊंची मजार, विडियो वायरल हुआ तब सामने आया सच

पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ पहाड़ी ग्रामीण इलाके बेरीनाग से एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है किस प्रकार से यहां पर घर के अंदर चोरी छिपे अवैध मस्जिद बनाई गई है।

Demographic Change in Uttarakhand: Tomb built secretly inside the house in Pithoragarh  Video goes Viral
Image: Tomb built secretly inside the house in Pithoragarh Video goes Viral (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में डेमोग्राफी बहुत तेज गति से परिवर्तित हो रही है। मुस्लिम आबादी राज्य के ग्रामीण इलाकों में हिन्दुओं से अधिक बढ़ने के बाद सरकार और प्रशासन चौकन्ना हुआ। डेमोग्राफी के इस परिवर्तन ने पहाड़ के समाज में भी भय उत्पन्न कर दिया है। पहाड़ों में कई जगह "गैर धर्मों के प्रवेश निषेध" के बोर्ड भी लगाये गए थे। पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ पहाड़ी ग्रामीण इलाके बेरीनाग से एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है।

Tomb built secretly inside the house in Pithoragarh, Video goes Viral

उत्तराखंड के गावों में कई जगह सुनसान सडकों के किनारे और जंगलों में भी मजारें उग आई हैं। अब हद ये हो गयी है कि मंदिरों की जगह वाले इलाकों में भी अवैध मस्जिद बनाई जा रही हैं। पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ पहाड़ी ग्रामीण इलाके बेरीनाग से एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है किस प्रकार से यहां पर अवैध मस्जिद बनाई गई है। ये मस्जिद बाहर से एक सामान्य घर जैसा बनाया गया है, लेकिन अंदर से उसे मस्जिद का रूप दिया गया है। जिस जगह पर अवैध मस्जिद निर्माण किया गया है उसे नाग देवता की भूमि माना जाता है, देवभूमि की मान्यता के अनुसार ये एक बहुत पवित्र स्थान है। इसके साथ ही लगती सरकारी जमीन पर नई बनी ये मस्जिद अवैध रूप से अपने पैर पसार रही है। अवैध मस्जिद आस पास के रहवासियों को अचानक चिंता करने का विषय बन गई है।

वायरल वीडियो के बाद जागा प्रशासन

अवैध मस्जिद के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद उत्तराखंड प्रशासन की भी नींद उड़ी है, गृह विभाग ने इस मामले में शीघ्र अति शीघ्र की जांच-पड़ताल करने के निर्देश दे दिए हैं। बेरीनाग हिलस्टेशन प्रशासन ने इस मामले की बारीकी से जाँच करने में जुट गया है। आखिर किस तरह से प्रशासन की आखों में धूल झोंककर सरकारी जमीन पर अवैध मस्जिदों का निर्माण किया जा रहा है। छानबीन के दौरान प्रशासन को जानकारी मिली की बेरीनाग के इस ग्रामीण क्षेत्र में कुछ साल पहले तक दो-चार मुस्लिम परिवार निवास करने के लिए आए थे , लेकिन आज के समय में इस क्षेत्र में मुस्लिम जनसंख्या सौ से अधिक हो गई है। और धीरे-धीरे उन्होंने इस जगह पर योजनाबद्ध तरीके से एक अवैध मस्जिद और वुज्जू खाना बना दिया है।

रहवासी परेशान, अचानक बन गयी मस्जिद

आस पास के लोगों के साथ ही राज्य के कुछ हिंदू संगठनों ने भी इस मस्जिद को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है और उत्तराखंड सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले पर कुछ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है। जिनमें से हिंदूवादी नेता दर्शन भारती ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए यह प्रतिक्रिया दी है कि देवभूमि के स्वरूप को बदलने के लिए षड्यंत्र रचाए जा रहे हैं और उत्तराखंड सरकार को इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए।