उत्तराखंड बागेश्वरPHD Scholar Deepak Kumar Becomes Assistant Professor

Uttarakhand News: पहाड़ के किसान का बेटा बना प्रोफेसर, UKPSC पास कर पूरा किया सपना

सफलता का पहला कदम है अपने आप पर विश्वास करना। हर कदम पर मेहनत से ही मिलती है मंजिल। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है दीपक कुमार ने।

Assistant Professor Deepak Kumar: PHD Scholar Deepak Kumar Becomes Assistant Professor
Image: PHD Scholar Deepak Kumar Becomes Assistant Professor (Source: Social Media)

बागेश्वर: पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार ने UKPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब उनका चयन राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हुआ है।

PHD Scholar Deepak Kumar Becomes Assistant Professor

सफलता का एक नया अध्याय पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार के लिए खुला है, जिन्होंने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा राजनीति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले दीपक ने नेट जेआरएफ और यू सेट जैसी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की। वर्तमान में वे डॉ. बृजेश कुमार जोशी के मार्गदर्शन में शोध कर रहे हैं। दीपक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चौड़ा से की और फिर हाईस्कूल-इंटरमीडिएट उन्होंने इंटर कॉलेज कॉलेज चौड़ास्थल से किया, इसके बाद एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से उन्होंने उच्च शिक्षा पूर्ण की।

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद नहीं मानी हार

दीपक के माता-पिता ने खेती और मेहनत-मजदूरी करके उन्हें पढ़ाया और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद दीपक ने कभी हार नहीं मानी। उनके अथक प्रयासों का परिणाम आज सामने है, जिससे उनका परिवार गर्व महसूस कर रहा है। इस सफलता पर दीपक ने अपने माता-पिता, बड़े भाई और बहन तथा गुरुजनों को श्रेय देते हुए उनके संघर्ष को याद किया। उनके परिवार और क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर खुशी और गर्व व्यक्त किया है।