उत्तराखंड अल्मोड़ाShashwat Rawat Unbeaten 122 Leads India A Against India C

Uttarakhand: अल्मोड़ा के शाश्वत रावत ने दिलीप ट्रॉफी में लगाया शतक, 122 रनों की पारी में दिखाया क्लास

दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर के पहले दिन, शाश्वत रावत ने इंडिया ए के लिए शानदार शतक बनाया। उनकी इस अद्भुत पारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

Shashwat Rawat: Shashwat Rawat Unbeaten 122 Leads India A Against India C
Image: Shashwat Rawat Unbeaten 122 Leads India A Against India C (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: दलीप ट्रॉफी में भारत ए ने शाश्वत रावत के नाबाद 122 रन के साथ भारत सी के खिलाफ 224 रन बनाए। रावत को शम्स मुलानी का समर्थन मिला। टीम ने खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की।

Shashwat Rawat's Unbeaten 122 Leads India A Against India C

अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी 2024 के तहत दो मुकाबले आयोजित हो रहे हैं। जिसमें तीसरे दौर के पहले दिन भारत ए की टीम पर मुसीबत आ गई जब उन्होंने सिर्फ 36 रन पर पांच विकेट खो दिए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले प्रथम सिंह, कप्तान मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा और रियान पराग सभी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सके। पिछले हफ्ते आठ विकेट लेने वाले अंशुल कंबोज ने फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन पर तीन विकेट चटकाए। शाश्वत रावत ने अपनी पारी में 235 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए, जिसमें उन्होंने स्ट्रेट और कवर ड्राइव के साथ स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप से भी रन बनाए।

शाश्वत की शानदार पारी ने टीम को मुश्किल से निकाला

शाश्वत ने मुलानी के साथ 87 रन की साझेदारी की जिसने टीम को मुश्किल से निकाला। अब भारत सी की टीम जो नौ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है, दूसरे दिन भारत ए को जल्दी आउट करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी। शाश्वत रावत जो अल्मोड़ा जनपद के निवासी हैं, भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में घरेलू क्रिकेट सर्किट में लगातार रन बनाए हैं। उनकी यह उपलब्धि उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाती है।