उत्तराखंड देहरादूनThird Phase Counseling for Primary Teachers on September 27

उत्तराखंड: 1400 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग इस दिन, चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर भी भर्ती

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग तिथि की घोषणा हो चुकी है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Primary Teachers Counseling: Third Phase Counseling for Primary Teachers on September 27
Image: Third Phase Counseling for Primary Teachers on September 27 (Source: Social Media)

देहरादून: प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 सितंबर को होगी। इसके अलावा समग्र शिक्षा के तहत सीआरपी-बीआरपी के 955 पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। साथ ही चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

Third Phase Counseling for Primary Teachers on September 27

मंगलवार को अपने शासकीय आवास पर डा. रावत ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सक्रिय है और विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारु रखने के लिए शिक्षकों समेत अन्य रिक्त पदों को जल्दी भरने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि बीआरपी-सीआरपी, चतुर्थ श्रेणी, अतिथि शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया जल्द

उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत सीआरपी-बीआरपी के 955 पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसे एक महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2500 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए कहा गया है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। डा. रावत ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के करीब 1400 रिक्त पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 सितंबर को आयोजित होगी।

एक ही दिन सभी जिलों में होगी काउंसलिंग

सभी जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को एक ही दिन सभी जिलों में काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने डायट और एससीईआरटी की नियमावली शीघ्र तैयार करने के साथ प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। डा. धन सिंह रावत ने धारा-27 और अंतरमंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने राज्य में एनसीसी के विस्तार के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि केंद्र सरकार से स्वीकृत एनसीसी की 7500 सीटें विधिवत भरी जा सकें।