उत्तराखंड देहरादूनAustralian Woman Files Rs11 Lakh Fraud Case in Dehradun

Uttarakhand News: ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला से राजधानी में 11 लाख की लूट, निवेश के नाम पर फंसाया

राजधानी देहरादून में एक ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Fraud Case in Dehradun: Australian Woman Files Rs11 Lakh Fraud Case in Dehradun
Image: Australian Woman Files Rs11 Lakh Fraud Case in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्लेयर एलिजाबेथ ने देहरादून में 11 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि आरोपी अविनाश चाकोले ने उसे निवेश का लालच देकर जाल में फंसाया और धोखाधड़ी की।

Australian Woman Files ₹11 Lakh Fraud Case in Dehradun

पीड़ित महिला द्वारा एसएसपी कार्यालय में दी गई शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने नागपुर, महाराष्ट्र निवासी अविनाश रमेश चाकोले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्लेयर एलिजाबेथ डी वेट जो वर्तमान में तपोवन रोड, रायपुर में रह रही हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि अविनाश ने उन्हें निवेश का झांसा देकर ठगी की। उनकी मुलाकात 28-29 अक्तूबर 2023 को एक टैटू स्टोर पर अविनाश से हुई, जिसने खुद को एक केमिकल कंपनी का मालिक बताया और आकर्षक निवेश योजनाएं पेश कीं।

FIR दर्ज कराने पर मिली कानूनी कार्रवाई की धमकी

क्लेयर ने अविनाश पर भरोसा कर 11 लाख रुपये का निवेश किया, जिसके बाद शुरू में उन्हें मामूली ब्याज मिला। मार्च 2024 के बाद से उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला और जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी, तो अविनाश ने तीन महीने की नोटिस और जुर्माना लगाने की धमकी दी। कई बार अनुरोध करने के बावजूद पैसा नहीं लौटा और जब क्लेयर ने FIR दर्ज कराने की बात कही, तो अविनाश ने उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है।