देहरादून: हाट गाँव की अंजलि भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई हैं। मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में 328वीं रैंक हासिल कर, आज वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
Anjali Became A Lieutenant in The Indian Army
मेहनत और सफलता का एक अनमोल उदाहरण हैं केदारघाटी के हाट गाँव की अंजलि गोस्वामी। उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में 328वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी यह सफलता पूरे क्षेत्र और जनपद के लिए सम्मान और गर्व की बात है। हाल ही में अंजलि ने पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यभार संभाला है और अब वह सेना में सेवाएं दे रही हैं।
अंजलि की सफलता बेटियों के सपनों को साकार करने की प्रेरणा
अंजलि की शिक्षा अगस्त्य पब्लिक स्कूल गंगानगर अगस्त्यमुनि से हुई और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने अरिहंत कॉलेज ऑफ नर्सिंग कनखल हरिद्वार से बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा किया। उनके पिता मुरारी दत्त गोस्वामी गाँव में इलेक्ट्रिशियन हैं, जबकि उनकी माता अनीता देवी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका हैं। अंजलि की सफलता आज पूरे समाज के लिए प्रेरणा है, खासकर उन बेटियों के लिए जो अपने सपनों को साकार करने की राह पर हैं।