उत्तराखंड रुद्रप्रयागChardham Yatra Fare Now Reduced

Chardham Yatra: अब कम बजट में आराम से कीजिये चारधाम यात्रा, टैक्सी-टैंपो ट्रैवलर ने जारी किये नए रेट

यदि आप अभी चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह सही समय है क्योंकि ट्रैवल कारोबारियों ने अब यात्रा के दाम में कटौती कर दी है, साथ ही अब कुछ दिन बाद बारिश भी थम जाएगी तो यह एक सही समय है यात्रा करने का।

Taxi Tempo Traveller Released New Rates: Chardham Yatra Fare Now Reduced
Image: Chardham Yatra Fare Now Reduced (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ-बदरीनाथ और यमुनोत्री की चारधाम यात्रा अब पहले से भी सस्ती हो गई है। यात्रा व्यवसायियों ने टैक्सी और टैंपो ट्रैवलर के किराए में कमी की है। धामों के कपाट बंद होने में अब केवल 40 दिन बाकी हैं।

Chardham Yatra Becomes Cheaper: Here’s the New Rate List

केदारनाथ-बदरीनाथ और यमुनोत्री चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यह खुशखबरी है। ट्रैवल एजेंसियों ने चारधाम यात्रा का किराया घटा दिया है, जिसमें लग्जरी बसों, टैक्सियों और टेम्पो ट्रैवलर्स का किराया शामिल है। किराया कम होने से परिवहन व्यवसायियों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। धामों के कपाट बंद होने में अब केवल 40 दिन शेष रह गए हैं, जिससे यह सस्ती यात्रा उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष उपहार बन गई है। ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि पैकेज के खर्च में कमी करने के बावजूद सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। पहले जो सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही थीं, वे इस नए पैकेज में भी जारी रहेंगी। जानकारी के अनुसार चारधाम दर्शन के लिए तीन लाख से अधिक यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है।

चारधाम यात्रा बुकिंग पैकेज के नए रेट

टैक्सी: 32,000 रुपये (पहले: 36,000 रुपये)
टैंपो ट्रैवलर: 56,000 रुपये (पहले: 80,000 रुपये)
लग्जरी बस: 1,20,000 रुपये (पहले: 1,80,000 रुपये)
Note: ये सभी पैकेज ऋषिकेश से हैं।