देहरादून: UPL के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों, युवराज चौधरी, नवीन कुमार सिंह और आरव महाजन को राजस्थान रायल्स ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। इन खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।
UPL Players Invited for Trials by Rajasthan Royals for IPL 2025
राजस्थान रॉयल्स ने उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया है। ये खिलाड़ी हाल ही में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन से लाइमलाइट में आए। यूपीएल का पहला संस्करण 15 से 22 सितंबर तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें पुरुषों की पांच और महिलाओं की तीन टीमें भाग लीं। पुरुषों का फाइनल ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने और महिलाओं का फाइनल मसूरी थंडर्स ने जीता।
1. यूपीएल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के प्रमुख गेंदबाज नवीन कुमार सिंह ने टीम को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरिद्वार के कलां गांव के निवासी नवीन ने यूपीएल में पहली बार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया, जबकि इससे पहले वह उत्तराखंड की अंडर-23 टीम के स्टैंडबाई और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कैंप का हिस्सा रह चुके थे। उन्होंने यूपीएल में नैनीताल के लिए पांच मैचों में पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए।
2. रुड़की निवासी युवराज चौधरी ने यूपीएल में शानदार खेल दिखाते हुए पांच मैचों में 322 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। फाइनल में उन्होंने 49 गेंदों में 103 रन बनाकर अपनी टीम को जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवराज पहले भी 2020-21 और 2021-22 में चंडीगढ़ की टीम से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। इसके अलावा वे 2019 में भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
3. आरव महाजन जो 18 साल के हैं, इन्होने यूपीएल में यूएसएन इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार मुकाबलों में कुल 137 रन बनाए, जिसमें 47 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों के साथ 81 रनों की विस्फोटक पारी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 45 रनों की पारी भी खेली। आरव को इस टूर्नामेंट में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। यह उनका सीनियर क्रिकेटरों के साथ पहला अनुभव था। मूल रूप से जम्मू के निवासी आरव ने 2023-24 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी पांच मैचों में 287 रन बनाकर अपनी प्रतिभा साबित की।