उत्तराखंड रुद्रप्रयागPriyanshu Panwar Selected in Uttarakhand Under 19 Team

Uttarakhand News: प्रियांशु पंवार का अंडर-19 टीम में चयन, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिखाएंगे बल्लेबाजी का जलवा

प्रियांशु पंवार का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हो गया है। वह जल्द ही BCCI के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखेंगे।

Under 19 Cricket Team: Priyanshu Panwar Selected in Uttarakhand Under 19 Team
Image: Priyanshu Panwar Selected in Uttarakhand Under 19 Team (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड का पहला मुकाबला वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में 4 अक्टूबर को हैदराबाद में बिहार के खिलाफ होगा। प्रियांशु के टीम में चयन पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। प्रियांशु की यह उपलब्धि अब गांव के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा बनकर उभरेगा।

Priyanshu Panwar Selected in Uttarakhand Under-19 Team

वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने प्रियांशु पंवार का नाम शामिल किया है। प्रियांशु के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद उत्तराखंड राजस्व कर विभाग में कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता लक्ष्मी पंवार एक उद्यमी हैं, जो देहरादून के भानियावाला में श्रीराम क्रिकेट एकेडमी चलाती हैं और एक रेस्टोरेंट भी संचालित करती हैं। प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ देहरादून में रहकर अपनी एकेडमी से क्रिकेट की बारीकियां सीखते रहे और आज उन्हें सफलता मिल गई।

प्रियांशु की मेहनत रंग लाई, अंडर-19 टीम में मिली जगह

अंडर-16 स्तर पर पहले प्रयास में कैम्प तक पहुंचने के बावजूद चयन नहीं होने से प्रियांशु निराश हो गए थे। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगातार अभ्यास से खेल में सुधार किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राज्य की अंडर-19 टीम में स्थान मिला। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी और सचिव अरुण तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद रुद्रप्रयाग एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए कई अवसर उपलब्ध कराए हैं। पिछले साल प्रियांशु कठैत का चयन अंडर-19 टीम में हुआ था, जबकि इस वर्ष प्रियांशु पंवार और संगम ने कैम्प में हिस्सा लिया। प्रियांशु पंवार ने टीम में जगह बनाई है, जबकि संगम बाजपेई प्रतीक्षा सूची में हैं। उम्मीद है कि संगम का चयन भी जल्द होगा।