अल्मोड़ा: मनसा रावत और गायत्री रावत ने BWWF युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे उत्तराखंड राज्य को गर्वित किया है। यह प्रतियोगिता 26 से 29 सितंबर तक युगांडा के कंपाला शहर में आयोजित की गई थी।
Manasa And Gayatri Won Uganda International Badminton Tournament
जीत के लिए मेहनत और समर्पण की जरुरत होती है और मनसा रावत व गायत्री रावत दोनों बहनों ने इसे साबित दिखाया है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी के अनुसार यह टूर्नामेंट युगांडा के कंपाला शहर में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया। क्वार्टर फाइनल में दोनों बहनों ने अजरबैजान की ऐजल गैविलोव और एरा मैफुरा की जोड़ी को 21-14, 21-12 से मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने युगांडा के कारथेगनि नदगरे और किम्बर्ली जौन सेंडीवाला को 21-7, 21-12 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
मनसा और गायत्री की स्वर्णिम जीत
सफलता की इस श्रृंखला में फाइनल में भी उनका जलवा बरकरार रहा। उन्होंने युगांडा की ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शामिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को 21-5, 21-11 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दोनों बहनों की इस उपलब्धि ने पूरे उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया है।