उत्तराखंड देहरादूनTwo Arrested For Spitting in Tea and Serving it to Tourists in Mussoorie

Uttarakhand News: मसूरी में पर्यटकों को थूक वाली चाय पिला रहे थे, पकड़ में आए 2 युवक

मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर पर्यटकों को थूक मिलाकर चाय देने का एक विवादास्पद मामला उजागर हुआ है। रेहड़ी लगाने वाले दो मुस्लिम युवक लंबे समय से ऐसा कर रहे थे, बीते दिनों जब किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया तब मामला सामने आया।

Two People Arrested: Two Arrested For Spitting in Tea and Serving it to Tourists in Mussoorie
Image: Two Arrested For Spitting in Tea and Serving it to Tourists in Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: बर्तन में थूककर पर्यटकों को चाय परोसने के आरोप में मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नौशाद अली और हसन अली के रूप में हुई है।

Two Arrested For Spitting in Tea & Serving it to Tourists in Mussoorie

देहरादून के इनामुला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में रुमाली रोटी में थूक लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद मसूरी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां दो युवकों पर आरोप है कि वे लंबे समय से पर्यटकों को चाय में थूक मिलाकर परोस रहे थे। इस मामले में देहरादून के हिमांशु बिश्नोई ने मसूरी कोतवाली में FIR दर्ज कराई। हिमांशु ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास एक रेहड़ी पर चाय बेचते हुए युवक को थूकते हुए दिखाया गया था।

वीडियो एडिट कर बदनाम करने की कोशिश

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मसूरी में स्थानीय संगठनों ने भी प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और स्वास्थ्य के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला भी जोड़ा गया। SSP अजय सिंह ने विशेष टीम का गठन किया, जिसने दोनों आरोपियों नौशाद अली और हसन अली को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ नौशाद के पिता का कहना है कि उनके बेटे को झूठा फंसाया गया है, उन्होंने कहा कि मसूरी में चाय की दुकान पर पुलिस भी आती थी, लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं आई, किसी ने यह वीडियो एडिट कर उसे बदनाम करने की साजिश रची है।