श्रीनगर गढ़वाल: राज्य में नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव लगातार टल रहे हैं क्योंकि अब प्रवर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को रिपोर्ट सौंपने के लिए एक माह का समय मांगा है, जिसके बाद वे इसे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे।
Municipal and Panchayat Elections Postponed Again in Uttarakhand
आज अपने श्रीनगर दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने स्पष्ट किया है कि निकाय चुनाव के लिए समिति की रिपोर्ट उनके पास अभी तक नहीं आई है। जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, वे इसका अवलोकन कर सरकार को सौंप देंगी। इसके बाद सरकार निकाय चुनाव की तिथियों का निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा में कर्मियों की नियुक्ति का मामला कोर्ट में लंबित है इसलिए निर्णय लेने में देरी हो रही है।
अगले सत्र से विधानसभा पेपर लेस
ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि दोनों विधानसभाओं को पेपर लेस करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए कर्मियों और विधायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगले सत्र से विधानसभा का काम पूरी तरह पेपर लेस हो जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने गैरसैंण में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की नियुक्ति के संबंध में कहा कि वह जल्द ही सरकार से इस मुद्दे को उठाएंगी। इसी दौरान उन्होंने धारी देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।