उत्तराखंड चमोलीHerds of bears seen in Joshimath

Chamoli News: जोशीमठ में घूम रहे कई भालूओं के झुंड, घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग.. डर का माहौल

जोशीमठ में रविग्राम और डाडो क्षेत्र में भालूओं के झुण्ड दिखने से दहशत का माहौल है। कई भालूओं के एक साथ दिखने से डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Herds of bears: Herds of bears seen in Joshimath
Image: Herds of bears seen in Joshimath (Source: Social Media)

चमोली: इन दिनों उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है। कहीं गुलदार तो कहीं भालू ग्रामीणों के जान के दुश्मन बने हुए हैं। इन जानवरों के भय से गावों में दहशत फैली हुई है। जंगली जानवरों के डर से घरवाले बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

Herds of bears seen in Joshimath

सोमवार को देर रात चमोली जिले के जोशीमठ स्थित रविग्राम के स्कूल परिसर के अंदर भालुओं का झुंड घुस गया। इसके अलावा जोशीमठ के डाडो क्षेत्र में भी एक साथ कई भालू दिखाई दिए। स्कूल प्रांगण में 5 से भालू एक साथ घुसे थे। इस तरह गावों में खुले आम घूम रहे भालुओं के भय से पूरे क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ है। भालूओ के झुंड दिखने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी खबर नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम को दी। सूचना मिलते ही नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर भालुओं को भगाने के लिए पटाखे जलाए। जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने वन विभाग टीम से भालूओं को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है।

किसी भी वक्त सड़क पर चहलकदमी करते भालू

जोशीमठ नगर क्षेत्र के आबादी वाले इलाको में इन दिनों दिन-दहाड़े भालू घुमते हुए दिख रहे हैं। इस क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में लोगो को कहीं भी किसी भी वक्त भालू सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिख जाते हैं। भालूओं को जैसे किसी का भी भय नहीं रह गया हो। लोग इनके डर से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा है। कुछ दिन पहले भी जोशीमठ के रविग्राम इलाके में सड़क पार करते हुए भालुओं का झुण्ड लोगों को दिखा। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मिडिया पर पोस्ट किया।