उत्तराखंड बागेश्वरPostmaster Who Cheated Rs 32 lakhs Now Arrested in Bageshwar

उत्तराखंड: लोग जमा कराते थे खातों में रूपया, फर्जी एंट्री करके पोस्टमास्टर ने गबन कर दिए 32 लाख

गरीब लोग मेहनत-मजदूरी कर अपनी छोटी-छोटी बचत पोस्ट ऑफिस में जमा करते थे, लेकिन पोस्टमास्टर ने उनकी गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये हड़प लिए।

Postmaster embezzled 32 lakh rupees: Postmaster Who Cheated Rs 32 lakhs Now Arrested in Bageshwar
Image: Postmaster Who Cheated Rs 32 lakhs Now Arrested in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: 32 लाख रुपये से अधिक की हेराफेरी करने वाले पोस्टमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस के कई खाताधारकों की जमा पूंजी में सेंध लगाई थी। एसपी चंद्रशेखर घोडके ने मामले का खुलासा करते हुए विस्तृत जानकारी दी।

Postmaster Who Cheated Rs 32 lakhs Now Arrested in Bageshwar

जनपद बागेश्वर के सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर द्वारा खाताधारकों के साथ की गई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां स्थानीय लोग अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए बचत खाते में जमा करते थे, लेकिन पोस्ट मास्टर ने सभी को धोखा दिया। खाताधारक जब पैसे जमा करवाते थे, तो वह उनकी पासबुक में तो एंट्री कर देता था लेकिन जमा राशि को पोस्ट ऑफिस के खाते में न डालकर अपने पास रख लेता था। लंबे समय तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहा, लेकिन जब कुछ खाताधारकों ने अपने खातों को ऑनलाइन जांचा तो पाया कि उनके खातों में जमा रकम है ही नहीं। इसके बाद मामले की जानकारी मिली और पोस्ट मास्टर तुरंत फरार हो गया। डाक निरीक्षक अनिल कुमार व्यास ने इस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

59 खातों से किये 25 लाख रूपये गबन

जांच में खुलासा हुआ कि डाक पाल सुरेंद्र सिंह पंचवल ने पोस्ट ऑफिस की विभिन्न बचत योजनाओं के तहत करीब 59 खातों से कुल 25,66,950 रुपये का गबन किया है। इसके अलावा शाखा डाकघर सिमगड़ी की सरकारी नकदी में भी 7,01,855 रुपये की कमी पाई गई। इस तरह पोस्ट मास्टर ने लगभग 32,68,805 रुपये का हेरफेर किया। पुलिस ने सभी आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर सुरेंद्र सिंह पंचवल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बागेश्वर ने बताया कि अब पुलिस पोस्ट ऑफिस प्रशासन के साथ मिलकर गबन की गई राशि को खाताधारकों को वापस दिलाने के प्रयास में है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले में अन्य संलिप्त लोगों की जांच भी जारी है।