देहरादून: बीते दिन ISBT से सीएम धामी ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नई बसों के संचालन से अब पहाड़ों के दूर-दराज क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर और सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।
CM Dhami Flags Off 130 New Buses for Uttarakhand Transport Corporation
अब बीएस-6 तकनीक से लैस नई बसें उत्तराखंड की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसों के शामिल होने पर सीएम धामी ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से युक्त ये बसें राज्य में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगी और जनता को एक सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।
इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन जल्द होगा शुरू
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार का संकल्प राज्य के सुदूर गांवों को सड़कों और आधुनिक परिवहन से जोड़ना है और इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है। सड़कों की हालत सुधारने के साथ ही 14 जगहों पर नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही राज्य में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू होगा, जिससे प्रदेश के परिवहन तंत्र में एक और नई पहल की शुरुआत होगी।