देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती का आयोजन किया है। कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
UKSSSC Recruitment 2000 Police Constable posts
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई है। कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभ्यर्थियों की अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।
शारीरिक दक्षता
कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों से क्रिकेट, बाल थ्रो, लंबी कूद, चिनिंग अप, बैठक, दण्ड और दौड़ लगवाई जाएगी।
अभ्यर्थियों की लंबाई
अनुसूचित जनजाति (SC) अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 157 सेमी तय की गई है। सामान्य (General) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अनुसूचित जाति (ST) अभ्यर्थियों के लिए 165 सेमी न्यूनतम हाइट तय की गई है। पर्वतीय प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी आवश्यक है।
शैक्षिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों की उम्र
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का निर्धारण 1 जुलाई 2024 के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य और OBC = 300 रूपये शुल्क
SC , ST और EWS = 150 रुपये शुल्क
ऑनलाइन आवेदन की तिथियां
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक तय की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर उपर्युक्त दी गई तिथि पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।