उत्तराखंड अल्मोड़ा38 people died and 17 injured in Almora bus accident

Almora Bus Accident: ओवरलोडिंग ने ली 38 जानें, घायलों और मृतकों की सूची जारी.. CM धामी ने जारी की राहत

बस का एक्सल टूट गया था तो ड्राइवर गाड़ी मोड़ नहीं पाया तो गाड़ी खाई में गिर गई। बस ड्राइवर गाड़ी में सवारी भरते जा रहा था। लगभग 60 के करीब लोग बस में सवार थे।

Almora Bus Accident: 38 people died and 17 injured in Almora bus accident
Image: 38 people died and 17 injured in Almora bus accident (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: प्रशासन ने गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास भीषण सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों और मृतकों की सूची जारी कर दी है।

38 people died and 17 injured in Almora bus accident

जनपद अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मार्चुला के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। एक ओवरलोडेड बस खाई से नदी में गिरी थी। ये बस 42 सीटर थी और इसमें 55 लोग सवार थे। SDRF टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई से घायलों को रेस्क्यू किया। घायलों को बेहतर उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग बुरी तरह जख्मी हुए।

लगभग 60 के करीब लोग थे सवार

बस हादसे में घायल एक लड़के ने बताया कि बस का एक्सल टूट गया था तो ड्राइवर गाड़ी मोड़ नहीं पाया तो गाड़ी खाई में गिर गई। उसने बताया कि वो बस से अलग छटक जाने के कारण उसको हल्की चोट लगी और बच गया। उसका कहना है बस ड्राइवर गाड़ी में सवारी भरते जा रहा था। लगभग 60 के करीब लोग बस में सवार थे।

  • उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने घायल व्यक्तियों की सूची जारी कर दी है।

    38 people died and 17 injured in Almora bus accident
    1/ 4

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सभी अस्पतालों में घायलों को देखने गए। उन्होंने इसके लिए दुःख व्यक्त किया। CM धामी ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का फैसला किया । उन्होंने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। CM धामी के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय रक्षा मत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट्स के जरिये भी गहरा दुख व्यक्त किया है। तीनों नेताओं ने अस हादसे में जान गवा चुके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।

  • राम दत्त जोशी संयुक्त अस्पताल रामनगर में हुई मृत्यु का विवरण

    38 people died and 17 injured in Almora bus accident
    2/ 4

    जिन लोगों की मृत्यु राम दत्त जोशी संयुक्त अस्पताल रामनगर में हुई उनकी शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

  • अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किए गए घायल

    38 people died and 17 injured in Almora bus accident
    3/ 4

    इन घायल व्यक्तियों को डॉक्टर ने बड़े अस्पतालों के लिए रेफर किया।

  • राम दत्त जोशी संयुक्त अस्पताल रामनगर में एडमिट घायल लोग

    38 people died and 17 injured in Almora bus accident
    4/ 4

    राम दत्त जोशी संयुक्त अस्पताल रामनगर में एडमिट घायल लोग