उत्तराखंड पिथौरागढ़Delhi-Pithoragarh 42 seater flight regular service starts

उत्तराखंड: दिल्ली-पिथौरागढ़ 42 सीटर विमान सेवा कल से नियमित शुरू, कई मायनों में खास ये हवाई सफ़र

नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद अब दिल्ली-पिथौरागढ़ नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। एलायंस एयर के माध्यम से 42 सीटर विमान सेवा संचालित की जाएगी, इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Delhi-Pithoragarh Flight : Delhi-Pithoragarh 42 seater flight regular service starts
Image: Delhi-Pithoragarh 42 seater flight regular service starts (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने और आसान करने के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हवाई सेवा शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।

Delhi-Pithoragarh 42 seater flight regular service starts

पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद कल, यानी 7 नवंबर 2024 से, ये नियमित विमान उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। दरअसल, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UKADA) ने राज्य के तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। बृहस्पतिवार 7 नवंबर 2024 से दिल्ली-पिथौरागढ़ 42 सीटर विमान की उड़ान शुरू की जाएगी।
दिल्ली-पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू किए जाने की लंबे समय से तयारी चल रही थी। एलायंस एयर के माध्यम से दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान सेवा संचालित की जाएगी। इस हवाई सेवा शुरू होने से पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कैलाश और ओम पर्वत यात्रा करने में पर्यटकों को आसानी होगी और साथ ही दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच 16 घंटे का सफर भी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इस हवाई सेवा के शुरू होते ही अन्य तीन सेवाओं के शुरू होने का भी रास्ता साफ़ हो गया है।

गौचर और जोशियाड़ा के लिए सेवा भी जल्द शुरू

पिथौरागढ़ के अलावा चमोली जिले के गौचर और उत्तरकाशी जनपद के जोशियाड़ा के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाने की तैयारी चल रही है। यूकाडा द्वारा देहरादून सहस्त्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा के लिए भी सेवा की बुकिंग 13 नवंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर से गौचर व जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।

यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा

साल 2025 में यमुनोत्री धाम की यात्रा बुजुर्ग लोग भी आसानी से कर पाएंगे। यमुनोत्री धाम के क्षेत्र में भी हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। इस हेलीपैड में हेली की ट्रायल लैंडिंग सफल रही। हेली सेवा की सुविधा शुरूआत में 55 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ही मिल पाएगी।