उत्तराखंड देहरादूनBobby Panwar Accused of giving death threat to IAS Meenakshi Sundaram

उत्तराखंड के बड़े IAS अधिकारी को जान से मारने की धमकी, बॉबी पंवार पर गंभीर आरोप.. शिकायत दर्ज

ऊर्जा सचिव आईएसआई मीनाक्षी सुंदरम के साथ किया दुर्व्यवहार और धमकाने की ख़बरें हैं, आरोप हैं कि बॉबी पंवार ने सचिवालय के बाहर मिलने और जान से मारने की धमकी दी है।

IAS Meenakshi Sundaram: Bobby Panwar Accused of giving death threat to IAS Meenakshi Sundaram
Image: Bobby Panwar Accused of giving death threat to IAS Meenakshi Sundaram (Source: Social Media)

देहरादून: ऊर्जा विभाग के सचिव IAS मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर बॉबी पंवार के खिलाफ धमकाने, जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज की गई है। आईएएस के वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक कपिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें बॉबी पंवार और साथियों द्वारा बाहर मिलने और जान से मारने की धमकी दी गई है।

Bobby Panwar Accused of giving death threat to IAS Meenakshi Sundaram

युवा नेता बॉबी पंवार पर कुछ गंभीर आरोप लगे हैं, आरोप हैं कि बॉबी पंवार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उत्तराखंड शासन में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम से दुर्व्यवहार किया। आरोप ये भी हैं कि बॉबी पंवार ने साथियों संग मिलकर आईएएस के साथ गाली-गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक ने दर्ज कराई शिकायत

सचिव मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक कपिल कुमार ने वरिष्ठ एसएसपी से इस मामले की लिखित रूप में शिकायत की। उन्होंने तहरीर में बताया कि बुधवार 6 नवंबर को लगभग 06:25 बजे के करीब बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय कक्ष में उनसे मिलने के लिए आया। सचिव ने जब उन लोगों को मिलने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया तो, इस दौरान बॉबी पंवार और उनके दोनों साथियों ने सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा उन लोगों ने कार्यालय में गाली-गलौच की, उन्होंने सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी।

मारपीट करने और सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी

शिकायत पत्र में आगे लिखा गया है कि जब सचिव ने हमें (कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव एवं अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव) कार्यालय में बुलाकर बॉबी पंवार को बाहर भेजने के निर्देश दिए गए। उस दौरान उसने हमसे भी धक्का-मुक्की, हाथापाई तथा मारपीट की तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। उसने हमें सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी। जिससे हमें जान-माल के नुकसान की आशंका है। शिकायत पत्र के अंत में लिखा गया है कि यदि भविष्य में सचिव महोदय अथवा हमारे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पंवार नाम का उक्त व्यक्ति उत्तरदायी होगा।

सब्सक्राइब करें: