उत्तराखंड हल्द्वानी8 lakh stolen from female police officer bag

उत्तराखंड में गजब हो गया: महिला पुलिस कर्मी के बैग से सरेआम 8 लाख चोरी, 4 दिन नहीं हुई शिकायत दर्ज

चोरों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा, आम आदमी के अलावा अब पुलिस कर्मी भी इनका शिकार हो रहे हैं। बड़ी बात ये कि खुद अपने कर्मचारियों की शिकायत दर्ज नहीं कर रहा पुलिस डिपार्टमेंट।

Jewellery Worth Lakhs Stolen: 8 lakh stolen from female police officer bag
Image: 8 lakh stolen from female police officer bag (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चलती हुई रोडवेज बस में चोरों ने महिला पुलिसकर्मी के लाखों के जेवर चोरी कर दिए। महिला ने इस मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस विभाग ने शिकायत के 4 दिन बाद FIR दर्ज की।

8 lakh stolen from female police officer bag

दरअसल, हुआ ये कि नैनीताल निवासी एक महिला पुलिसकर्मी सोनिया अपनी बहन के साथ 3 नवंबर को रोडवेज बस संख्या UK07BA–2901 से हल्द्वानी जा रही थीं। बस सुबह 8:45 बजे काशीपुर से रवाना हुई और करीब 11 बजे हल्द्वानी बस स्टैंड पर पहुंची। सफर के दौरान बस कंडक्टर ने सोनिया के लॉक ट्रॉली बैग को चालक की सीट के पीछे रखवा दिया था। उस बैग में लाखों के जेवर रखे हुए थे। हल्द्वानी पहुंचने के बाद जब दोनों बहनों ने जब घर पहुंचकर ट्रॉली बैग चेक किया तो देखा कि बैग की चेन काटकर उसमें रखा जेवरों से भरा हैंड पर्स चोरी हो गया था।

कुल मिलाकर 8 लाख की चोरी

महिला पुलिस कर्मी के बैग में एक हैंड पर्स में एक एक मांग टीका (लगभग 0.5 तोला), सोने की नथ (लगभग 1.5 तोला), दो जोड़ी झुमके (लगभग 1.5 तोला), एक गले का चोकर (लगभग 1.5 तोला), दो अंगूठियां (लगभग 1 तोला), एक मंगलसूत्र (लगभग 2 तोला), चांदी की पाजेब (250 ग्राम) और पायल (100 ग्राम) आदि सोने और चांदी के कीमती आभूषण रखे थे। पूरा मिलाकर लगभग 8 लाख के गहने उस बैग में थे।

पुलिस में तुरंत की थी शिकायत, 4 दिन बाद हुई दर्ज

उन्होंने तुरंत मामले की पुलिस में शिकायत की, लेकिन मजे की बात ये है कि पुलिस ने अब 7 नवंबर को शिकायत दर्ज की है। पुलिस विभाग में कार्यरत होने के बावजूद भी 3 नवंबर से घटना की शिकायत पूरे 4 दिन बाद दर्ज गई। पुलिस विभाग की ओर से ऐसी लापरवाही के लिए विभाग सवालों के घेरे में है। अब पुलिस टीम CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए आभूषण बरामद किए जाएंगे।

रोडवेज में चोरी लगातार आ रहीं थी शिकायतें

यह भी जानकारी मिल रही है कि इस घटना से करीब 2 दिन पहले बाजपुर में और करीब 15 दिन पहले रामनगर-हल्द्वानी के बीच बस में में ऐसी घटना हुई थी। इससे शंका इस बात की है कि कोई शातिर गिरोह बसों में सक्रिय है, जो बैगों की चोरी कर रहा है।