उत्तराखंड देहरादून6 students died in collision of truck and Innova in Dehradun

Uttarakhand News: देहरादून में ट्रक और इनोवा की भयानक टक्कर, 6 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत

दून शहर में ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल है। इस कार में छात्र-छात्राएं सवार थी। ट्रक चालक मौके से फरार है।

Truck Innova accident: 6 students died in collision of truck and Innova in Dehradun
Image: 6 students died in collision of truck and Innova in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कल देर रात ये भयानक हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक ट्रक और इनोवा कार की जोरदार टक्कर जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।

6 students died in collision of truck and Innova in Dehradun

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्षतिग्रस्त कार से 6 छात्रों के शव बरामद किये गए। पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया। एक घायल छात्र का इलाज चल रहा है। दून हॉस्पिटल में कुल 5 शव पहुंचे। जिनमें से दो लड़कियां और तीन लड़के थे। तीन शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर दून के ही इंद्रेश अस्पताल भेजा गया।

संभवतः हिमाचल दिल्ली के छात्र

बताया जा रहा है कि इनोवा कार में सात छात्र सवार थे। जिनमें से कुछ छात्र और कुछ छात्राएं थी। इनमें से कुछ हिमाचल प्रदेश और कुछ दिल्ली के छात्र थे। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। हादसे की जानकारी मिलने पर देहरादून के SSP भी अस्पताल में पहुंचे। मीडिया को जानकारी दी गई कि ये सभी हिमाचल और दिल्ली से बताये जा रहे हैं, जो किसी संभवतः घूमने के लिए कार में देहरादून आये थे। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।