उत्तराखंड देहरादूनDM Savin Bansal revoked License of famous bar in Dehradun

Uttarakhand News: देहरादून के फेमस बार पर DM सविन बंसल ने जड़ा ताला, CM धामी के थे सख्त निर्देश

CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त निर्देश तो तय समय के बाद भी शराब पिलाने वाले बार और पब की शामत आ गई, देहरादून के फेमस बीयरबार पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई..

DM Savin Bansal: DM Savin Bansal revoked License of famous bar in Dehradun
Image: DM Savin Bansal revoked License of famous bar in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: निर्धारित समय के बाद भी संचालित पाए जाने वाले पब, बार पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा कठोर कार्यवाही करने को निर्देश दिए गए हैं। धामी ने जिलाधिकारी को शहर में देर रात तक खुले रहने वाले पब और बीयरबार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

DM Savin Bansal revoked License of famous bar in Dehradun

कल रात 1:30 बजे तक जिला प्रशासन की पांच टीमों द्वारा शहर में बार एवं पब पर ताबड़-तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन की 5 टीम जिलाधिकारी के निर्देशन में रात्रि 11:00 के उपरांत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से छापेमारी को हुई थी अलग स्थानों को रवाना। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एवं उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट देर रात्रि को भी नगर में छापामारी अभियान चलाया। जिलाधिकारी ने स्वयं बिना नेम प्लेट के वाहन से कर रहे थे।

पांचों टीमों से एक साथ संपर्क में थे डीएम

इस ताबड़तोड़ छापेमारी में जिलाधिकारी सभी टीमों से संपर्क में थे, वो निरंतर पांचों टीमों को मॉनिटर एवं निर्देशित कर रहे थे। टीम को किशननगर चौक के समीप में ब्रिस्टल बार रात 11:22 बजे खुला मिला। फिर क्या था, ब्रिस्टल बार पर ताला लगाकर उप जिलाधिकारी ने चाबी अपने कब्जे में लेते हुए, बार संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करनी शुरू कर दी।

देर रात शराब पिलाने पर मुकदमा, लाइसेंस होगा निरस्त

इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कोई भी बार, पब रात्रि 11:00 बजे के बाद संचालित होना पाया जाता है, तो सम्बंधित बार एवं पब के विरुद्ध पेनल्टी की कार्रवाई करते हुए, वैधानिक रूप से लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल पर लाई जाए।