देहरादून: राजधानी में बुधवार देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है, जिस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और तीन घायल हैं। दर्दनाक हादसा थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ है, जिसमें छह गाड़ियां आपस में टकरा गई और पलट गई। दुर्घटना में एक की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी हैं।
Tragic Death of one as 6 cars collide in Asharodi
बुधवार रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अफसर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया, यूटिलिटी के अचानक रुकने से उसके पीछे आ रहे कई वाहन टकराते चले गए। इन वाहनों को तेज रफ्तार कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, पीछे से आ रहे 2 डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए, घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है, एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।