उत्तराखंड पिथौरागढ़Unexpected UP youth gathered for Territorial Army recruitment

पिथौरागढ़: TA सेना भर्ती में उमड़ा UP के युवकों का सैलाब, आज से उत्तराखंड के युवाओं की होगी भर्ती

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती में बेरोजगारों के रेला उमड़ पड़ा। परिवहन से लेकर रहने और खाने तक सभी व्यवस्थाएं कम पड़ गई। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ीं।

TA Bharti: Unexpected UP youth gathered for Territorial Army recruitment
Image: Unexpected UP youth gathered for Territorial Army recruitment (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: प्रादेशिक सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश से हजारों बेरोजगार युवकों का रेला पिथौरागढ़ पहुंच गया, इसके बाद पहले भर्ती स्थल पर घुसने के लिए जोरआजमाइश से अफरातफरी मच गई, भगदड़ में कई युवाओं के हाथ पैर तक टूट गए।

TA Recruitments: Unexpected UP youth, Uttarakhand Bharti Today

प्रादेशिक सेना के विभिन्न यूनिटों में 117 पदों के लिए सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, नाई सहित अन्य पदों पर 12 नवंबर से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अब तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई गई है। बुधवार का यूपी के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक परीक्षा हुई।

अभ्यर्थियों के रेले ने ऐसे मचाई भगदड़

पिथौरागढ़ के जाजरवेल क्षेत्र के देवकटिया में प्रादेशिक सेना भर्ती के 9वें दिन से उमड़ी भीड़ को संभालने में पुलिस की भी हालत पस्त हो गई। बुधवार सुबह से ही UP के युवा बड़ी संख्या में भर्ती स्थल गेट के बाहर पहुंच गए। इसके बाद पहले घुसने की होड़ शुरू हो गई, जिसने धक्का-मुक्की का रूप ले लिया। भर्ती स्थल का गेट तोड़ दिया गया जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। कई युवा भगदड़ में गिर गए, इसके बाद पुलिस को लाठियां भांज कर युवाओं को तितर-बितर करना पड़ा।

स्थानीय लोगों को कभी नहीं भूलेंगे अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों की टनकपुर से पिथौरागढ़ आवाजाही के लिए 677 वाहनों को अब तक प्रयोग किया जा चुका है। भगदड़ से मची अफरातफरी के चलते बगैर भर्ती में शामिल हुए वापस घरों को लौट गए। रुके हुए अभ्यर्थियों के रात को सोने के लिए 19 विद्यालय 3 दिन के लिए बंद किये गए। ठंड से बचने के लिए कम से कम 25 स्थानों पर सार्वजानिक अलाव जलाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने युवाओं को खाने, रहने की व्यवस्थाओं को इस तरह से उपलब्ध कराया कि कई अभ्यर्थियों की आँखों में आंसू आ गए। युवकों ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ों में मिली मदद और सत्कार वो ताउम्र याद रखेंगे।

आज उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती

बुधवार की घटना से सबक लेकर पुलिस ने गुरुवार को युवाओं को बेरिकेडिंग पर रोकना शुरू किया, जिसके बाद अगले दिन हालात काबू में आ सके। आज 22 और कल 23 नवंबर को उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती है, सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरान अब तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई गई है। इसमें ओडिशा से 517, छत्तीसगढ़ से 812, बिहार से 1385, मध्यप्रदेश से 5560 और उत्तरप्रदेश से लगभग 25 हजार युवाओं के अब तक पहुँचने की रिपोर्ट्स हैं।