उत्तराखंड हल्द्वानीIllegal branded liquor worth lakhs recovered in a Home in Haldwani

Haldwani News: घर का नजारा देख दंग रह गई आबकारी टीम, लाखों की अवैध ब्रांडेड शराब बरामद

दरअसल, आबकारी टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की तो कुल 100 से भी ज्यादा नग ब्रांडेड शराब की मिली। इसके बाद शक्स को गिरफ्तार कर दिया गया।

Illegal branded liquor: Illegal branded liquor worth lakhs recovered in a Home in Haldwani
Image: Illegal branded liquor worth lakhs recovered in a Home in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: आबकारी विभाग की टीम ने हल्द्वानी के एक घर में छापेमारी कर लाखों की अवैध ब्रांडेड शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। विभाग ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Illegal branded liquor worth lakhs recovered in a Home in Haldwani

आबकारी निरीक्षक,हल्द्वानी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि काफी समय से विभाग के पास क्षेत्र के एक घर से अवैध शराब के बेचे जाने शिकायत मिल रही थी। इन्हीं गोपनीय शिकायतों को सक्रियता से लेते हुए आबकारी विभाग की एक टीम ने हल्द्वानी के तिकोनिया मल्ला गोरखपुर के पास एक घर में औचक तलाशी ली। छापे मारी के दौरान टीम ने घर के अंदर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। विभाग के अधिकारियों ने घर से 70 बोतलें और 35 पव्वे अवैध ब्रांडेड शराब जब्त की। घर के अंदर से जब्त शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मुकदमा दर्ज

निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा छापेमारी अभियान लगातार जारी हैं। राज्य में अवैध तस्करों को किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में अवैध शराब के किसी भी प्रकार की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।