उत्तराखंड देहरादूनThieves Stole Rs 29 Lakh and Jewelry in Dehradun

देहरादून: सपनों का घर बनाने के लिए जमा की थी पूंजी, चोरों ने उड़ा दिए 29 लाख और जेवरात

राजधानी में चोरों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं हैं। चोरों ने खाली घर में लाखों की ठगी कर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ़ कर दिया।

Lakhs stolen in Dehradun: Thieves Stole Rs 29 Lakh and Jewelry in Dehradun
Image: Thieves Stole Rs 29 Lakh and Jewelry in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: बदमाशों ने यहाँ एक बंद मकान को निशाना बनाया। उन्होंने खिड़की तोड़कर 29 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thieves Stole Rs 29 Lakh and Jewelry in Dehradun

यह घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के सारथी विहार की है। यहाँ रहने वाले भगत सिंह रावत जो कि मूल रूप से गढ़बरसाली, उत्तरकाशी के निवासी हैं, वे अपने परिवार के साथ 15 नवंबर को गांव में एक पूजा में शामिल होने गए थे। उनका सेलाकुई में मकान निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए उन्होंने रिश्तेदारों से 29 लाख रुपये उधार लिए थे। पूजा के दौरान मकान मालिक से उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। लौटने पर उन्होंने पाया कि चोर खिड़की की ग्रिल निकालकर अंदर घुसे और अलमारी में रखे 29 लाख रुपये, सोने-चांदी के गहने, बच्चे की गुल्लक और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

ताला तोड़ने में नाकाम, मगर प्लानिंग से की चोरी

भगत सिंह ने बताया कि चोरों ने पहले ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर ग्रिल निकालकर अंदर दाखिल हुए। घर लौटकर उन्होंने देखा कि केवल अलमारी का सामान गायब था, जबकि बाकी सामान वैसा का वैसा रखा हुआ था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी करने वालों को पहले से ही नकदी और गहनों की जानकारी थी। भगत सिंह की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी के इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।