उत्तराखंड ऋषिकेशWhite water rafting expedition from Chamoli to Rishikesh

चमोली से व्हाइट वाटर राफ्टिंग एक्सपीडिशन शुरू, 14 वायु सैनिक व 2 गाइड 3 दिसंबर को पहुंचेंगे ऋषिकेश

वायु सैनिकों को समय-समय पर एडवेंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। सेना द्वारा ये एक्सपीडिशन देश के युवाओं को सेना में आने के लिए प्रेरित करने के लिए कराए जाते हैं।

White Water Rafting: White water rafting expedition from Chamoli to Rishikesh
Image: White water rafting expedition from Chamoli to Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश में गंगा नदी भारत का एक प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग और पर्यटक स्थल है। वायु सेना के विंग कमांडर ने 14 वायु सैनिकों एवं 2 गाइडों ने चमोली अलकनंदा नदी घाट से ऋषिकेश के लिए एक्सपीडिशन शुरू किया है।

White water rafting expedition from Chamoli to Rishikesh

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय भट्ट के नेतृत्व में 14 वायु सैनिकों एवं 2 गाइडों का एक दल ने चमोली के अलकनंदा नदी घाट से ऋषिकेश के लिए व्हाइट वाटर राफ्टिंग शुरू की है। वायु सेना का ये दल इस चुनौतीपूर्ण राफ्टिंग को पूरा करते हुए 3 दिसंबर को ऋषिकेश पहुंचेगा।

युवाओं को करेंगे सेना के लिए प्रेरित

सेना के विंग कमांडर विजय भट्ट ने बताया कि वायु सेना द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते हैं। वायु सैनिकों को एडवेंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया सेना द्वारा ये एक्सपीडिशन देश के युवाओं को सेना में आने के लिए प्रेरित करने के लिए कराए जाते हैं। साथ ही इस एक्सपीडिशन से स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले वायु सेना द्वारा लेह में और गंगा नदी में भी एक्सपीडिशन किए गए हैं।

वायु सैनिकों को रेस्क्यू पैडलिंग प्रशिक्षण

गाइड विवेक नेगी ने बताया कि चमोली घाट से ऋषिकेश के लिए एक्सपीडिशन शुरू किया जा रहा है। इस एक्सपीडिशन में प्रतिदिन 25 किलोमीटर के हिसाब से सेक्शन बनाए गए हैं। जिसमें वायु सैनिकों को व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग में रेस्क्यू, दूसरों को सेव करना, पैडलिंग, आदि गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।