देहरादून: गुरुवार को विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवासीय स्कूलों का खाका तैयार करने के निर्देश दिए।
Residential Schools Inspired by Gurukul in Every Uttarakhand District
छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार हर जिले में एक-एक आवासीय मॉडल स्कूल स्थापित करने जा रही है। ये स्कूल छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए होंगे, जिनमें प्रवेश के लिए तय मानकों के आधार पर चयन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इन स्कूलों की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मानव संपदा पोर्टल से होगी पारदर्शिता
इसके अलावा शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का संपूर्ण सेवा रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रखने के लिए ‘मानव संपदा पोर्टल’ तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस पोर्टल की मदद से कर्मचारियों के तबादले और पदोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाएगा। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत इसे प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को इसकी जल्द तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।