देहरादून: उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर नई पार्किंग की सुविधायें बनाई जाएंगी। राज्य सरकार इसके साथ ही टनल पार्किंग बनाने जैसे विकल्पों की भी शुरुवात कर रही है। यकीनन, ये पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी सुविधाजनक होगा।
182 new parkings with capacity of 15857 vehicles
उत्तराखंड में PMGSY नेटवर्क के जरिए ऑल वेदर रोड, एक्सप्रेस-वे और स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में अपग्रेड करने के साथ ही सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। राज्य में पर्यटन बढ़ने लगा है, लेकिन इससे राज्य की सड़कों पर जाम की समस्या भी बढ़ रही है। सरकार ने इस ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ ही राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों, शहरों और पर्यटक स्थलों पर पार्किंग स्थल निर्माण का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को इस परियोजना के लिए भूमि चयन को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।
34 जगह तैयार हैं 2102 वाहनों की पार्किंग
उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UDAY) इस समस्या के समाधान के लिए राज्य के 182 स्थलों पर कुल 15857 वाहन क्षमता की पार्किंग निर्माण कर रहा है। जिसमें से अब तक 34 स्थल तैयार कर 2102 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। अन्य 47 पार्किंगों का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) भी ऋषिकेश और देहरादून में भी दो हजार वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण कर रहा है।
यहां बन रही नई पार्किंग
राज्य में ज्यादातर पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां ग्राउंड फ्लोर और मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए जगह की कमी रहती है। ऐसे में राज्य सरकार पहली बार टनल पार्किंग का विकल्प आजमाने जा रही है। इसमें पहाड़ के अंदर सुरंग बनाकर पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। इसके लिए बागेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऊखीमठ, कैंपटी फॉल, नैनबाग, तपोवन, उत्तरकाशी, यमुनोत्री मार्ग (उत्तरकाशी), नैनीताल (2 जगहों पर) में टनल पार्किंग बनाने की तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड सरकार की नई पार्किंग
कुल वाहन क्षमता – 15857
कुल प्रस्तावित पार्किंग – 182
सरफेस पार्किंग– 57
मल्टी स्टोरी पार्किंग– 107
ऑटोमेटेड पार्किंग– 09
टनल पार्किंग– 10
पूर्ण हो चुकी हैं - 34 पार्किंग