उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालTruck lost control fell into ditch near Chamdhar

उत्तराखंड: चमधार के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाया ट्रक, दोनों सवार लापता

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर रात को को भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो लोग गायब हैं, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है ,लेकिन अब तक दोनों का कोई पता नहीं लग पाया है।

Road Accident in Srinagar Garhwal: Truck lost control fell into ditch near Chamdhar
Image: Truck lost control fell into ditch near Chamdhar (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: सोमवार देर रात एक ट्रक श्रीनगर गढ़वाल से डूंगरीपंथ की ओर जा रहा था, इसी दौरान ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चमधार के पास में ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक करीब 200 मीटर गहरी खाई से होकर नदी में समा गया। पूरी रात घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल सकी।

Truck lost control fell into ditch near Chamdhar

इसके बाद आज मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर खाई में नदी के अंदर पड़े ट्रक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और ट्रक सवार लोगों के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि ट्रक में कुंदन सिंह और मनोज नाम के दो लोग सवार थे। इस हादसे के बाद से दोनों का कोई पता नहीं है। जबकि ट्रक पूरी तरह से अलकनंदा नदी में डूब चुका है। ट्रक नेशनल हाईवे पर लगे पैराफिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा समाया है।

सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर थाने के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा देर रात हुआ था, लेकिन जानकारी सुबह मिली है। ट्रक में दो लोग सवार थे, दोनों व्यक्ति लापता हैं , दोनों की तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन नदी गहरी होने के कारण दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। जब तक दोनों नहीं मिलते सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।