उत्तराखंड ऋषिकेशMahendra Singh Dhoni danced with folk artists in Rishikesh

उत्तराखंड में MS Dhoni: ऋषिकेश में लोक कलाकारों के साथ बेडू पाको पर झूमे, जमकर लगाए ठुमके.. विडियो

उत्तराखंड की परंपरागत वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों के साथ ऋषिकेश में महेंद्र सिंह धोनी के विडियो सोशल पर वायरल हो रहे हैं, बेडू पाको बारामासा, गुलाबी शरारा आदि गीतों पर धोनी जमकर झूम रहे हैं..

Mahendra Singh Dhoni: Mahendra Singh Dhoni danced with folk artists in Rishikesh
Image: Mahendra Singh Dhoni danced with folk artists in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से विश्व विख्यात महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंड में है। सोशल मीडिया पर माही के ऋषिकेश के एक कार्यक्रम में पहाड़ी गानों पर थिरकने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Mahendra Singh Dhoni danced with folk artists in Rishikesh

माही के परिवार की जड़ें अल्मोड़ा जिले से जुड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है। हर एक-दो साल में धोनी उत्तराखंड आते रहते हैं। उत्तराखंड आने के बाद वह यहां के लोगों के साथ ऐसे ही घुल मिल जाते हैं जैसे वह उनके पड़ोस में ही रहते हों। कई बार माही किसी भी घर में ऐसे ही चाय पीने घुस जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने की और उत्तराखंड के पहाड़ी गानों पर जमकर ठुमके लगाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

बेडू पाको गुनगुनाने का मोह नहीं छोड़ सके कैप्टन कूल

उत्तराखंड की परंपरागत वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों के साथ धोनी मशहूर गीत बेडू पाको बारामासा गुनगुनाते हुए भी दिख रहे हैं। इसके अलावा गुलाबी शरारा आदि गीतों पर भी धोनी का बाकी कलाकारों के साथ समन्वय देखने लायक है। सादगी पसंद कैप्टन कूल माही के इन वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। आप भी देखिए पहाड़ी गीतों पर माही की मस्ती।

सब्सक्राइब करें: