उत्तराखंड उधमसिंह नगरTwo railway employees got hit by train

उत्तराखंड: गश्त के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे कर्मचारी, मौके पर ही दर्दनाक मौत

एक बेहद दुखद खबर है, ट्रेन की चपेट से आकर ड्यूटी पर तैनात दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Death due to being hit by a train: Two railway employees got hit by train
Image: Two railway employees got hit by train (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: मंगलवार यानि आज प्रातः 5.15 बजे मझोला के पास गेट नंबर 15-16 के मध्य ट्रैक मेंटेनर अमरजीत सिंह राना(27) पुत्र श्याम सिंह राना निवासी श्रीपुर विछवा व शिवा(20) पुत्र ईश्वरी लाल निवासी बरखेड़ा जिला पीलीभीत यूपी गश्त के दौरान टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या-05062 की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कुछ दूरी पर ट्रेन रुक गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मझोला स्टेशन मास्टर और पुलिस को दी।

Two railway employees got hit by train

इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे टीम ने शवों की शिनाख्त की। दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे की ओर से मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक मलखान सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले और रेलवे की ओर से मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

अमरजीत डेढ़ साल पहले रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में हुई थी। कुछ दिन पूर्व ही ट्रांसफर होकर आया था। अमरजीत के पिता श्याम सिंह व मां राजवती देवी सड़क हादसे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। पुत्र की मौत की सूचना उनको नहीं दी गई है। दो दिन पूर्व श्याम सिंह राना अपनी पत्नी राजवती के साथ बाइक से सितारगंज से खटीमा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान नानकमत्ता बाइपास पर बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर मृतक शिवा ठेकेदारी में चतुर्थी श्रेणी कर्मी के पद पर काम करता था।