उत्तराखंड रुड़की22 Lakh Rupees Fraud in PM Awas Yojana

उत्तराखंड: फर्जी रसीदें देकर बांट दिए घर, पीएम आवास योजना में 22 लाख की ठगी

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के बहाने लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

Fraud in PM Awas Yojana: 22 Lakh Rupees Fraud in PM Awas Yojana
Image: 22 Lakh Rupees Fraud in PM Awas Yojana (Source: Social Media)

रुड़की: कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

₹22 Lakh Fraud in PM Awas Yojana

रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए सरकारी आवास बनाए जा रहे हैं। इन आवासों के लिए लोगों ने आवेदन भी किए थे। निर्माण कार्य देख रही कार्यदायी संस्था के एक अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया कि रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब का एक युवक योजना में शामिल था। इस युवक ने कई लोगों को आवास दिलाने का झांसा देकर उनसे नकद रकम वसूल की और फर्जी रसीदें देकर आवास आवंटन का दावा किया।

22 लाख ठगने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जांच के दौरान पता चला कि इस युवक ने करीब 22 लाख रुपये की ठगी की है। आवेदकों ने जब उनके नाम से आवास आवंटित होने की स्थिति जाननी चाही, तो सूची में उनके नाम नहीं मिले। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि युवक ने दो से ढाई लाख रुपये प्रति व्यक्ति लिए और अब पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर युवक को रोका जाए ताकि वह अन्य लोगों से ठगी न कर सके। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने जानकारी दी कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।