देहरादून: दुनिया में बॉलीवुड का एक नाम आवाज के मामले में टॉप पर है। वो नाम है सोनू निगम का। सोनू निगम ने अब तक बॉलीवुड को ऐसे ऐसे गीत दिए हैं, जो हर किसी के जुबां पर हैं। देहरादून में सुरीले गायक अपने ख़ास रिश्तेदार के घर विवाह में आये थे।
Sonu Nigam's special presence at family wedding function
सोनू निगम का कहना है कि जिस तरह वो अपनी मां को प्यार करते थे, उसी तरह प्रेम और सम्मान उत्तराखंड से करते हैं। शादी में एक गांव की ही रिश्तेदार ताई जी ने सोनू निगम का हाथ पकड़ लिया, इसके बाद स्टार सिंगर को हाथ छुड़ाने में काफी देर लग गई। उनका विडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आप भी देखिये देहरादून में हुई रिश्तेदार की शादी में सोनू निगम की तस्वीरें..