उत्तराखंड हरिद्वारUP youth caught selling smack in an SUV

उत्तराखंड: UP के BA पास युवक को अमीर बनने की थी जल्दी, हरिद्वार आकर SUV में बेचने लगा स्मैक

थाना कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एसयूवी कार से लाखों की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार की गई एसयूवी कार को भी कब्जे में लिया है।

Smack Smuggler Arrested: UP youth caught selling smack in an SUV
Image: UP youth caught selling smack in an SUV (Source: Social Media)

हरिद्वार: बैरागी कैंप में हैलीपेड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध एसयूवी 500 कार को रोककर उसकी तलाशी की। पुलिस को कार से 20.22 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिली। पुलिस ने स्मैक और SUV कार को जब्त किया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

UP youth caught selling smack in an SUV

थाना कनखल हरिद्वार पुलिस ने जब्द की गई कार के ड्राइवर को थाना कोतवाली सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उ.प्र. भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्मैक तस्कर शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी है। थाना कोतवाली सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उ.प्र. में उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

BA पास तस्कर जल्दी बनना चाहता था अमीर

थाना कनखल के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी मुरादाबाद से हरिद्वार में स्मैक बेचने के लिए लाया था। उन्होंने बताया आरोपी बीए पास है और जल्दी अमीर बनने के लालच में स्मैक तस्करी के धंधे में आग गया। पुलिस आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले पैडलर की तलाश कर रही है। आरोपी शंकर कुमार के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी शंकर कुमार को स्मैक उपलब्ध कराने वाले मुरादाबाद के पैडलर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है अब पुलिस टीम पैडलर की तलाश कर रही है।