बागेश्वर: सूचना के मुताबिक गुरुवार को बागेश्वर जिले के थाना कपकोट में चेकिंग चल रही थी। यह चेकिंग पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई को रोकने के लिए चलाई जा रही थी। कपकोट के एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाई जा रही चेकिंग में 5.072 किलो चरस बरामद हुई है।
Smuggler arrested with 5 kg hashish worth Rs 10 lakh
मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई को रोकने के लिए चलाई जा रही चेकिंग के दौरान खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड के बीच एक व्यक्ति 5 किलो 720 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया। व्यक्ति का नाम मदन सिंह बताया जा रहा है। व्यक्ति मदन सिंह बोरबलड़ा गांव, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर का रहने वाला है। बरामद अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस टीम को मिला ईनाम
पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक सलाउद्दीन के साथ हेड कांस्टेबल राजभानु, आरक्षी इमरान खान, आरक्षी रमेश सिंह, आरक्षी चालक राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने अवैध चरस पकड़ने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।