देहरादून: दरअसल यूथ कांग्रेस का सचिवालय कूच था, जिसके दौरान कई यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए। इसके बाद पुलिस द्वारा यूथ कांग्रेस के इन अराजक और बदतमीज कार्यकर्ताओं को बस में भरकर पुलिस लाइन लाकर छोड़ा गया। लेकिन कांग्रेसियों की अराजकता तब भी खत्म नहीं हुई।
Chaos of Youth Congress, attack journalists in Dehradun
पुलिस लाइन में प्रेस क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल चल रहा था। जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन लाकर छोड़ा गया तो अराजक कांग्रेसी कार्यकर्ता फाइनल मैच के दौरान खेल के बीच में ही व्यवधान पैदा करते हुए घुस गए। इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद पत्रकारों के साथ अभद्रता और हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और बमुश्किल किसी प्रकार फाइनल पूरा हो सका। चुनाव में मिली हार से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का यह कदम "खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे" वाला कहा जा रहा है।