उत्तराखंड चमोलीCyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam

उत्तराखंड में वांटेड साइबर ठग विशाखापत्तनम से गिरफ्तार, लूट लिए थे सेना अधिकारी के 2.70 लाख रूपये

आरोपी भोले भाले लोगों को ऑनलाइन नौकरी लगवाने, शादी करवाने, आधार कार्ड बनवाने, पैन कार्ड बनवाने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने आदि के नाम पर साइबर अरेस्ट के लिंक भेजता था। इसके बाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूट लेता था.. हुआ गिरफ्तार।

Cyber Thug Arrested: Cyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam
Image: Cyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामले में उत्तराखंड पुलिस ने विशाखापट्टनम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने उत्तराखंड में एक सेना के अधिकारी के साथ फर्जी मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ऑनलाइन फ्रॉड किया था।

Cyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam

दरअसल, सेना के एक अधिकारी ने उत्तराखंड के ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) में हुई धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि किसी शख्स ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 2,70,303 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी थी। मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने 19 मार्च 2024 को केरल से एक आरोपी बी मणिकंदन को धर दबोचा। लेकिन ऑनलाइन ठगी का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा था

  • कई दिन विशाखापट्टनम में रही ज्योतिर्मठ पुलिस

    Cyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam
    1/ 2

    इसके बाद ज्योतिर्मठ कोतवाली की पुलिस ने विशाखापट्टनम में कई दिन तक जांच की। लोकल पुलिस और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटायी और आखिरकार मुख्य आरोपी कारी सुरेश विशाखापट्टनम से धर दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी जप्त किया, जिसमें आरोपी ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हुए थे।

  • अरेस्ट लिंक भेजकर लूटता था

    Cyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam
    2/ 2

    आरोपी भोले भाले लोगों को ऑनलाइन नौकरी लगवाने, शादी करवाने, आधार कार्ड बनवाने, पैन कार्ड बनवाने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने आदि के नाम पर साइबर अरेस्ट के लिंक भेजता और ओटीपी भेज कर लोगों से धोखाधड़ी करता था। आरोपी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में नाम और ठिकाने बदल कर रह रहा था। आरोपी की गिरफ्तार होने के बाद अब पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दायर कर कार्रवाई कर रही है।