चमोली: उत्तराखंड में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामले में उत्तराखंड पुलिस ने विशाखापट्टनम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने उत्तराखंड में एक सेना के अधिकारी के साथ फर्जी मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ऑनलाइन फ्रॉड किया था।
Cyber Thug wanted in Jyotirmath arrested from Visakhapatnam
दरअसल, सेना के एक अधिकारी ने उत्तराखंड के ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) में हुई धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि किसी शख्स ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 2,70,303 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी थी। मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने 19 मार्च 2024 को केरल से एक आरोपी बी मणिकंदन को धर दबोचा। लेकिन ऑनलाइन ठगी का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा था