उधमसिंह नगर: विधिक माप विभाग में सहायक नियंत्रक के पद पर तैनात एक भ्रष्ट महिला अधिकारी शांति भंडारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों धर-धबोचा। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा शहर में स्थित विधिक माप विभाग में सहायक नियंत्रक के पद पर तैनात महिला अधिकारी शांति भंडारी को विजिलेंस की टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
Vigilance arrested corrupt female officer in Kichha
जानकारी के अनुसार, किच्छा क्षेत्र के एक स्थानीय व्यक्ति ने तराजू तथा अन्य तोलने वाले अन्य उपकरणों की बिक्री करने के लिए सहायक नियंत्रक के पद पर तैनात महिला अधिकारी शांति भंडारी से कागजात पर विभाग के मोहर लगाने की मांग की थी। उक्त व्यक्ति का आरोप है सहायक नियंत्रक ने मोहर लगाने के बदले उससे 10 हजार रुपयों की मांग की। उक्त व्यक्ति ने उसके साथ हुई घटना की शिकायत विभाग में की।
जांच में सही साबित हुई शिकायत
पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने मामले की जाँच शुरू की। विजिलेंस टीम की प्राथमिक जांच में उस व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत सही साबित हुई। विजिलेंस टीम ने भ्रष्ट महिला अधिकारी को ₹10000 रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी महिला अधिकारी के इस मामले में पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।