रुड़की: रुड़की में 11 से 21 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षाएं होने जा रही हैं। सिविल लाइंस कोतवाली में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन दिनों पुलिस टीम का हर जगह-जगह पर कड़ा पहरा रहेगा। अग्निवीर भर्ती के इन दस दिनों में शहरवासियों और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्थाएं की हैं। आज रात 12 बजे से 21 दिसंबर की सुबह सात बजे तक के लिए वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
Traffic diverted for Roorkee Agniveer Bharti from 11 to 21 Dec 2024
भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों के दो या चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था लालकुर्ती सर्वत्र गेट के सामने खाली मैदान में की गई है। भर्ती के दिनों में देहरादून की ओर से आने वाली कोई भी बस मिलिट्री चौक से आगे नहीं जाएगी। हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक मंगलौर की ओर डायवर्ड हो जाएंगी। दिल्ली की ओर से आने वाली सभी बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती से होते हुए आगे बढ़ेंगी।
ये रहेगा बसों का रूट
भर्ती के दौरान परिवहन निगम की ओर से 35 बसों का संचालन किया गया है। रुड़की से हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, लक्सर, सहारनपुर, देवबंद की ओर जाने वाली बसें, बुचड़ी फाटक, मिलिट्री ग्राउंड से संचालित होंगी। रुड़की बस अड्डे से एमएच तिराहा की ओर जाने वाले ई-रिक्शा, टेंपो और दो पहिया वाहन, एसडीएम चौक से मिलिट्री चौक और एमएच तिराहा से होकर गुजरेंगी। एमएच तिराहा की ओर जाने वाले वाहन मिलिट्री चौक, गणेशपुर पुल, एसबीआई तिराहा से होकर जाएंगे।
इन बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं को निर्देश
अग्निवीर भर्ती आयोजन के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने नौ बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं के संचालकों को बिजली, पानी व शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यहां सुरक्षा की दृष्टि से दो दरोगा और एक अन्य कर्मचारी की तैनाती रहेगी। भर्ती के समय के लिए खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है।
11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आदर्शनगर के राधिका बैंक्वेट हॉल , सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल, गौतम फार्म हाउस को निर्देश दिए गए हैं।
14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक शेरपुर के पितांबर फार्म हाउस, ग्रेंड वेदांतम बैंक्वेट हॉल और आदर्शनगर के माही पैलेस के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं।
17 से 19 दिसंबर तक शेरपुर के लेंड कारपेंट बैंक्वेट हॉल और डायमंड बैंक्वेट हॉल के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं।
अंतिम दो दिनों यानी 20 और 21 दिसंबर के लिए दिगंबर जैन धर्मशाला, बीटी गंज के संचालकों को निर्देशित किया गया है।
इन ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा रुड़की
भर्ती के मद्देनजर आज 10 तारिख की रात से आगामी 22 दिसंबर तक 12 ट्रेनों का स्टॉपेज रुड़की रेलवे स्टेशन पर किया गया है। इन ट्रेनों में डाउन साइड में जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का स्टॉपेज रुड़की रेलवे स्टेशन होगा। अपसाइड में जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगुमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, दुर्ग्याणा एक्सप्रेस, मौर्या ध्वज एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज रुड़की रेलवे स्टेशन पर किया गया है।