उत्तराखंड देहरादूनMinister Rekha Arya gift soldiers On PRD foundation day

Uttarakhand News: PRD जवानों को रिटायर्मेंट पर मिले ₹1 लाख, 180 दिन मैटरनिटी छुट्टी के साथ और भी कई सौगातें

उत्तराखंड सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर जवानों को कई सौगातें दी। पीआरडी निदेशालय देहरादून में परेड निरीक्षक की भूमिका निभाते हुए मंत्री रेखा आर्य ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर जवानों को प्रान्तीय रक्षक दल स्थापना दिवस की शुभकामना

PRD foundation day: Minister Rekha Arya gift soldiers On PRD foundation day
Image: Minister Rekha Arya gift soldiers On PRD foundation day (Source: Social Media)

देहरादून: पीआरडी की स्थापना दिवस पर मंत्री रेखा आर्य ने जवानों को कई सौगातें दीं। इनमें विशेष रूप से रिटायरमेंट होने पर ₹100000 सहयोग धनराशि, महिलाओं को 180 दिन का मैटरनिटी अवकाश के साथ ही बेटियों की शादी के लिए ₹50000 के अनुदान की घोषणा शामिल हैं।

Minister Rekha Arya gift soldiers On PRD foundation day

केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारे प्रदेश की विभिन्न विषम परिस्थितियों जैसे आपदा या चारधाम यात्रा को सफल बनाने में पीआरडी जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मुख्यमंत्री द्वारा पीआरडी जवानों का प्रदेश हित मे महत्वपूर्ण योगदान देखते हुए अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं जिसमे सरकार द्वारा पीआरडी जवानों के एक्ट में संशोधन कर आयु सीमा को संशोधित कर 18 से 60 वर्ष किया जाना, प्रसूता महिला जवानों को 180 दिन का वेतन अवकाश देकर और पीआरडी जवानों के मृतक आश्रितों को सीधा नौकरी देने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। पीआरडी जवानों को सेवानिवृत होने के पश्चात पहले कुछ सहयोग धनराशि नहीं दी जाती थी लेकिन सरकार के प्रयासों से अब 60 साल की सेवा पूरी करने वाले जवानों के 1 लाख की सहयोग धनराशि दी जाएगी जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है।

  • लाभार्थियों को मिले छात्रवृत्ति, सहयोग राशि के चेक

    Minister Rekha Arya gift soldiers On PRD foundation day
    1/ 1

    सरकार द्वारा पीआरडी जवानों के 14 बच्चों को छात्रवृति के रूप में 1 लाख, पीआरडी जवानों के मृतकों आश्रितों और घायलों को 15 लाख की सहयोग धनराशि प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर दी गई। समारोह के उपरांत पीआरडी जवानों के मृतक आश्रितों को आर्थिक धनराशि और 60 साल की सेवाकाल पूर्ण करने वाले सेवानिवृत्ति जवानों को सहयोग धनराशि के चेक वितरित किए गए। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि युवा कल्याण विभाग लागातार पीआरडी जवानो के हित में बेहतरीन कार्य कर रहा है मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले समय मे पीआरडी जवानो की जो अपेक्षाएं है विभाग उन पर भी काम करेगा। समारोह में रायपुर के विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ जी, प्रमुख सचिव युवा कल्याण श्री अमित सिन्हा जी समेत विभाग के आला अधिकारी और पीआरडी जवानों के प्रियजन उपस्थित रहे।