उत्तराखंड देहरादूनInauguration of Delhi Dehradun Expressway in December

प्रधानमंत्री इस दिन कर सकते हैं Delhi-Dehradun Expressway का उद्घाटन, NHAI ने बताई तिथि

देहरादून के डाट काली मंदिर से शुरू होकर दिल्ली के अक्षरधाम तक पहुंचने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द ही आवाजाही के लिए खुलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन कर सकते हैं।

Delhi-Dehradun Expressway: Inauguration of Delhi Dehradun Expressway in December
Image: Inauguration of Delhi Dehradun Expressway in December (Source: Social Media)

देहरादून: डाट काली मंदिर से शुरू होने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द खुलने वाला है। दिल्ली में अक्षरधाम से करीब 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को कर सकते हैं। इसी को लेकर कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जगह निर्धारित कर रहा है।

Inauguration of Delhi Dehradun Expressway in December

अक्षरधाम से शुरू होने वाले 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शंस का 17 दिसंबर को उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों हो सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यमुना पुश्ते के पास कार्यक्रम की जगह तलाशी है। सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पीएम मोदी 17 दिसंबर को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।

NHAI की तैयारियां शुरू

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द वाहनों के लिए खोला जाएगा। दिल्ली में अक्षरधाम से खेकड़ा तक करीब 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को कर सकते हैं। इसी को लेकर कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जगह निर्धारित कर रहा है। दरअसल कार्यक्रम में पीएम मोदी के रोड शो भी प्रस्तावित है। एनएचएआई ने बताया कि अगर कार्यक्रम बदला तो 20 दिसंबर के बाद से खोला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक 17 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अलग-अलग अफसर की ड्यूटी भी लगाई है। लगभग 32 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेस वे के एक हिस्से को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को यमुना पुश्ते के पास किया जा सकता है। सुरक्षा इंतजाम जांचे जा रहे हैं।