उत्तराखंड देहरादूनNLC 167 posts All Recruitment deatels

Uttarakhand: NLC ने निकाली 167 पदों पर भर्ती, ये है आखिरी डेट.. ऐसे करें आवेदन

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (GET) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है। NLC ने कुल 167 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। इस भर्ती के लिए आप आज ही से आवेदन कर सकते हैं।

NLC India Limited: NLC 167 posts All Recruitment deatels
Image: NLC 167 posts All Recruitment deatels (Source: Social Media)

देहरादून: भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (GET) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। NLC ने कुल 167 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है।

NLC 167 posts: All Recruitment deatels

इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आगामी 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन 16 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इसमें ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और SC और ST वर्ग को 5 वर्ष की आयु छूट दी गई है। आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, EWS: 854 रुपये
SC, ST, PWD, एक्स सर्विसमैन: 354 रुपये

इन पदों के लिए है भर्ती

मैकेनिकल इंजीनियर : 84 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 48 पद
सिविल इंजीनियर: 25 पद
कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन: 10 पद

आधिकारिक वेबसाइट

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी NLC की आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।