उत्तराखंड पिथौरागढ़Gaurav and Mukesh from Gangolihaat Clear CDS

पिथौरागढ़: सच हो गया JCO पिता का सपना, दोनों बेटे भारतीय सेना में बनेंगे अफसर

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुंगली गांव में जश्न का माहौल है। गांव के दो सगे भाई भारतीय सेना में अफसर बनने वाले हैं।

Gaurav and Mukesh Clear CDS: Gaurav and Mukesh from Gangolihaat Clear CDS
Image: Gaurav and Mukesh from Gangolihaat Clear CDS (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुंगली गांव के मुकेश और गौरव ने कमाल कर दिया, दोनों भाइयों ने एक साथ सीडीएस क्वालीफाई कर दिया है। कुछ समय बाद दोनों भाई एक साथ भारतीय सेना में अफसर बनाकर भारत माता की सेवा करेंगे।

Gaurav and Mukesh from Gangolihaat Clear CDS

भारतीय सेना में जाने के लिए उत्तराखंड के युवा तत्पर रहते हैं, माता-पिता भी अपने कलेजे के टुकड़ों को खुशी खुशी भारत माता की सेवा में भेज देते हैं। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के मुकेश बुंगला और गौरव बुंगला दोनों भाई भारतीय सेना में अफसर बनने वाले हैं। गौरव और मुकेश के पिता हीरा सिंह भी भारतीय सेना में जेसीओ पद पर तैनात रह चुके हैं।

पूरा किया पिता का सपना

गौरव और मुकेश के पिता का सपना था कि उनके बेटे भी भारतीय सेना में जायें। मां की भी हार्दिक इच्छा थी की दोनों बेटे पिता की तरह ही भारतीय सेना में अधिकारी बनें। रिटायर्ड जीसीओ पिता हीरा सिंह ने भी बच्चों को ट्रेन करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की, तो दोनों बच्चों ने भी मां-पिता को निराश नहीं किया। मां का सपना पूरा हुआ और पिता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया जब दोनों भाइयों ने सीडीएस परीक्षा क्वालीफाई की। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुंगली गांव में जश्न का माहौल है। कुछ ही समय बाद माता पिता का सपना पूरा होने वाला है, अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद गांव के दो सगे भाई भारतीय सेना में अफसर होंगे। राज्य समीक्षा की भी पूरे परिवार को ढेर सारी बधाइयां।