उधमसिंह नगर: उधम सिंह नगर में एक युवा ने फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दी। साइबर सेल की नजर में जब यह वीडियो आया तो हैरान रह गए। वीडियो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित था। सितारगंज में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में साइबर सेल उप निरीक्षक ने शक्ति फार्म के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी ने साइबर सेल को चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित साक्ष्य भेज दिए हैं।
Case against youth for child pornography on Facebook
सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं। एक ताजा मामले में उधम सिंह नगर में एक युवा पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर साइबर सेल के उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र भट्ट ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि फेसबुक पर संदिग्ध मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता मनीष मंडल पुत्र मनोरंजन मंडल निवासी शक्तिफार्म 1 बैकुंठपुर ने आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की।
मुकदमा दर्ज
साइबर सेल ने कहा कि फेसबुक पोस्ट का अवलोकन करने पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बन्धित आपत्तिजनक वीडियो की पुष्टि हुई है। मोबाइल नंबर राणा शील पुत्र देव शील पता 408 गोविन्दनगर के नाम आवंटित है। मनीष मंडल की हरकत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के अंतर्गत आती है। पुलिस ने मनीष मंडल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।