हल्द्वानी: इंस्टाग्राम पर दोस्त पर भरोसा जताना हल्द्वानी की एक महिला को भारी पड़ गया। युवक ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला की अनुमति के बिना वीडियो और फोटो बनाए और फिर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं देती, तो वह उसकी वीडियो और व्यक्तिगत जानकारी परिवार और रिश्तेदारों को भेज देगा। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और अब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
Woman in Haldwani and threat of making video viral
महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम करती है और इसी दौरान उसकी मुलाकात शधिकरी नगिना, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के निवासी अनिरूद्ध राणा से इंस्टाग्राम पर हुई थी। महिला का आरोप है कि अगस्त 2024 में नोएडा में मुलाकात के दौरान अनिरूद्ध ने उसकी न्यूड वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
इसके अलावा, युवक ने महिला की निजी जानकारी और संपर्क नंबर इंस्टाग्राम से चुराकर उसे धमकाया और वीडियो को परिवार और रिश्तेदारों को भेजने की चेतावनी दी। अनिरूद्ध ने महिला को वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उसके परिवार वालों को कॉल कर उन्हें अपमानित किया।
तेजाब डालने की धमकी
महिला ने बताया कि 9 नवम्बर को हल्द्वानी में आरोपी ने पुलिस के सामने वीडियो डिलीट की, लेकिन इसके बाद भी आरोपी और उसके पिता परमवीर राणा ने मुझे धमकाना बंद नहीं किया। उन्होंने उसे मारने, तेजाब डालने और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकियाँ दीं। महिला ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।